आपको कभी कभी ऐसा लगता है की आपको सामने वाला व्यक्ति Ignore कर रहा है या आपने बहुत बार महसूस किया होगा की जब भी कोई व्यक्ति हमसे बात नहीं करता तो उस समय वह हमारी इज्जत भी नहीं करता है, हमारी बातों की तरफ ध्यान नहीं देता है तो हमें बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है।और हम अंदर ही अंदर परेशान होने लग जाते हैं। यहाँ हम उस इंसान की बात कर रहे हैं जिससे आप बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं। फिर चाहे वे आपका दोस्त हो, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड हो, पति, पत्नी हो, माता पिता हो, भाई, बहन हो, कोई भी हो सकता है।
इनमें से जब कोई हमें Ignore करता है।तो हमें तकलीफ होती है लेकिन अगर कोई ऐसा इंसान जो हमारा अपना नहीं होता है वो अगर हमें Ignore करें तो हमें ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है। लेकिन जब हमारा अपना ही कोई एक समय के बाद हमें Ignore करने लग जाता है तो हम Depression में चले जाते हैं।
हमको उनसे डील करने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है।और बहुत बार ऐसी स्थिति में रिलेशनशिप भी टूट जाते हैं। तो ऐसा क्या करें कि हमारा रिश्ता भी अच्छा बना रहे और सभी Problem खत्म हो जाए तो उसके लिए आपको इस Blog में बताई गई बातों को फॉलो करना होगा। आज की ये सेल्फ डेवलपमेंट वाली Blog आपके लिए बहुत कारागार होगी। दोस्तों।क्या आप भी चाहते हैं कि इस दुनिया का हर इंसान आप से आकर के अपने आप बात करें?
फिर चाहे आप उस व्यक्ति को कितना भी Ignore क्यों ना करें लेकिन यदि आप इन बातों को अपनाते हैं तो लोग आपसे बात करने के लिए तरस जाएंगे, लेकिन पहेले कोई हमें Ignore क्यों करता है, ये जान लेते हैं। Ignore करने के कई कारण होते हैं जिनमें से मुख्य कारण इस प्रकार से है जब आप किसी के लिए हद से ज्यादा हर समय Available रहते हैं तो सामने वाले व्यक्ति आपकी कदर नहीं करता है, हद से ज्यादा सामने वाले व्यक्ति की हाँ में हाँ मिलाना।जब आप दूसरों की बातों को हर समय मानते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपकी कदर
नहीं करता है। दूसरे व्यक्ति के प्रति गलत व्यवहार के कारण आपके भोलेपन की वजह से सामने वाला व्यक्ति आपको बेवकूफ समझता है और आपको Ignore करता है।
जब भी कोई Ignore करें।तब ये 10 कारगर टिप्स अपनाएं और ये काम करें किसी से भी डील करने के लिए
टिप्स 1
बात ना करने का कारण जाने अक्सर जब भी कोई हमें Ignore करता है तो हम उस व्यक्ति से इस बारे में बात नहीं करते हैं कि वह हमें Ignore क्यों कर रहा है और इसी वजह सेहमारे रिश्ते खराब होते चले जाते हैं। तो आपको ऐसी परिस्थिति में जब आपको कोई Ignore करता है तो सबसे पहले उस व्यक्ति से जाकर बात करें और कारण को जानने की कोशिश करें। हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी किसी बात को लेकर आपको Ignore कर रहा है। ऐसा करने पर आप आसानी से Ignore करने के कारण का पता लगा सकते हैं
टिप्स 2
सामने वाले को समझे जब भी कोई व्यक्ति Ignore करता है तो Ignore करने के कई सारे कारण होते हैं। बहुत से केस में कुछ गलतफहमी हो जाती है। जिनकी वजह से आपको लोग Ignore करने लग जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले आपको उस व्यक्ति से जाकर बात करनी चाहिए और उसके बाद उस व्यक्ति को समझने की कोशिश करनी चाहिए कि असल में वह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है।
हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति अपने किसी कार्य में बहुत ज्यादा बीज़ी हो और उसके पास कुछ समय के लिए आपसे बात करने का समय ना हो तो ऐसी स्थिति में आपको सामने वाले व्यक्ति पर गुस्सा ना दिखाकर उसको समझना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं।तो आपका रिलेशनशिप बेहद ही खूबसूरत बनता चला जाता है और साथ में ये भी जान ले कि वह सही में बीज़ी है या सिर्फ आप को कहने के लिए बीज़ी है
टिप्स 3
Busy हो जाओ… जब भी कोई व्यक्ति हमें Ignore करने लग जाता है तो हम बहुत ज्यादा परेशान होने लग जाते हैं। और हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही विचार आता रहता है कि उसने मुझे Ignore क्यों किया?
यदि आप ऐसा करते हैं तो आप और भी ज्यादा गड़बड़ करने लग जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में आपको अपने किसी भी अन्य कार्य में व्यस्त हो जाना है। यानी कि आपको कुछ और अच्छा कार्य करना है। आपको उस व्यक्तिसे कुछ समय के लिए ध्यान हटाकर के कुछ भी नई चीज़ सीखने में अपना फोकस लगाना चाहिए। जैसे जैसे कुछ समय गुजर जाता है तो सामने वाला व्यक्ति अपने आप ही आप से बात करने लग जाता है।
टिप्स 4
पेशेंस रखे दोस्तों यदिआप अपने रिलेशनशिप को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने रिलेशनशिप में शांत रहना सीखना होगा और शांत रहने के लिए आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए। यदि सामने वाला व्यक्ति आपको पूरी तरह से Ignore कर रहा है तो कुछ समय के लिए आपको भी उस व्यक्ति को Ignore करना चाहिए।यदि सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज भेज रहा है तो आपको तुरंत मैसेज का रिप्लाय नहीं देना है बल्कि कुछ समय बाद मैसेज का रिप्लाय देना है
ताकि सामने वाले व्यक्ति को भी आपकी वैल्यू का पता लग जाए यदि आप तुरंत रिप्लाय कर देते हैं और हर समय उस व्यक्ति के लिए खड़े रहते हो। तो निश्चित ही वह व्यक्ति आपकी कदर नहीं करेगा। आपको कुछ समय के लिए ना तो उससे बातें करनी है और ना ही उसको किसी प्रकार के मैसेज या फिर कॉल करनी है। कुछ समय बाद अपने आप ही उस व्यक्ति को आपका महत्त्व पता लग जाता है।
टिप्स 5
खुद पर नियंत्रण रखो जब भी कोई व्यक्ति हमें Ignore करता है तो हम सबसे बड़ी गलती है करते हैं कि हमें सिर्फ उस व्यक्ति से बात करनी होती है। हमारा खुद पर कोई भी नियंत्रण नहीं होता है। यदि आप कुछ समय के लिए खुद पर कंट्रोल कर लेते हैं। तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि सामने वाला व्यक्ति अपने आप ही आकर आपसे बातें करता है,
लेकिन उसके लिए आपको खुद पर 100% नियंत्रण होना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई हमें Ignore करता है तब हम और सामने वाले के पीछे पड़ जाते हैं। क्यों हमें Ignore कर रहे हो और हमारा अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रहता तो ध्यान रखें कि आपके इमोशन्स आपकी ताकत से बड़े नहीं होने चाहिए।
टिप्स 6
Ignore करना सीखे यदि कोई व्यक्ति आपको Ignore कर रहा होता है।तो आपको कुछ समय के लिए उस व्यक्ति से दूरी बना लेनी चाहिए। यानी कि आपको भी उस व्यक्ति को Ignore करना आना चाहिए। आपको उस व्यक्ति को किसी प्रकार का मैसेज या फिर कॉल नहीं करनी है।
आपको किसी भी तरह से अपने इमोशन्स और फीलिंग को बचाकर के रखना है।जब सामने वाले व्यक्ति को आपकी कमी महसूस होगी तो वह अपने आप ही आपके पास चलकर के आएगा। जब आप सामने वाले को Ignore करोगे तो वह आपके पीछे पड़ जाएगा। ये सोचकर कि ये मुझे क्यों Ignore कर रहा है।
टिप्स 7
सेल्फ रिस्पेक्ट रखें।होता क्या है कि जब भी कोई हमें Ignore करने लग जाता है तो उस समय हम अपना आत्मसम्मान खो देते हैं। हम भावनाओं में बह जाते हैं और 24 घंटे हम सिर्फ सामने वाले व्यक्ति के बारे में सोचते रहते हैं और उस व्यक्ति को मनाने के लिए पूरा दिन उस व्यक्ति के पीछे ही घूमते रहते हैं।
पूरा दिन उसको मैसेज करते रहते हैं दोस्तों, यदि आप इस तरह की हरकत कर रहे होते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बिल्कुल भी कदर नहीं करता है और आप से परेशान होकर आप से रिश्ता खत्म भी कर सकता है और ऐसा करने पर वह व्यक्ति आपको और भी ज्यादा Ignore करने लग जाता है तो आपको ऐसी स्थिति में उस इंसान के पीछे घूमने से अच्छा है। अपने आत्मसम्मान को बचाकर के रखे आपको हर समय किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध नहीं रहना है, क्योंकि जब तक वह व्यक्ति आपके महत्त्व को नहीं समझता है। तब तक वह आपकी कदर भी नहीं करता है। इसीलिए अपने आत्मसम्मान को बचाकर के रखे.
टिप्स 8
जैसे हो वैसे ही बनकर रहो। जब हमें कोई भी व्यक्ति Ignore कर रहा होता है तो उस परिस्थिति में हम ओवर अक्टिंग करना शुरू कर देते हैं। और हम खुद को ऐसे दिखाने लग जाते हैं कि हम भी उस व्यक्ति को Ignore कर रहे हैं।
आप सामने वाले व्यक्ति को अटेंशन देना बिल्कुल बंद कर देते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप जैसे हैं आपको वैसे ही बनकर रहना है क्योंकि कोई भी व्यक्ति फेक इंसान को पसंद नहीं करता है। जो इंसान दिल से सच्चा होता है, वह इंसान एक ना 1 दिन सभी को नजर आ जाता है इसलिए जैसे हो वैसे ही बनकर रहो।
टिप्स 9
गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करें जब कोई व्यक्ति आपको Ignore करने लग जाता है। तब आप भी उस व्यक्ति को Ignore करने लग जाते हो। उस समय ऐसी स्थिति आ जाती है कि वह रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाते हैं।
तो आपको ऐसा भी नहीं करना है कि यदि सामने वाला व्यक्ति आपको Ignore कर रहा है तो आप भी उसको Ignore ही करते चले जाएंगे।आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए सामने वाले व्यक्ति से आमने सामने बैठकर बात करनी चाहिए और अपने रिश्ते की सभी गलतफहमी को दूर करना चाहिए।
टिप्स 10
सफल बनो दोस्तों इस दुनिया में कोई भी इंसान उस व्यक्ति को Ignore नहीं करता है।
जो सफल होता है। यदि आप एक सफल व्यक्ति हो तो हर कोई आपसे जुड़ना चाहेगा, लेकिन कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ नहीं जुड़ना चाहेगा जो कुछ भी नहीं करता है। तो आपको अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और लक्ष्य को पूरा करने के लिए Focus के साथ काम करना चाहिए।तब आपको कोई भी Ignore नहीं कर सकता है।
उम्मीद करता हूँ कि इस Blog में बताई गई सारी टिप्स को आप फॉलो करके आप अपने आप को बेस्ट वर्शन में पाएंगे। यदि आप भी ऐसी Situations में इन तरीकों को अपनाते हैं।
तो इस दुनिया का हर इंसान आपसे बात करने के लिए तरसेगा और Blog की। आखिर में एक ही बात कहना चाहूंगा कि अपने आप को एक Valuable इंसान बनाओ, Available इंसान नहीं तब आपको कोई Ignore नहीं करेगा और आपने देखा होगा कि जो बड़े बड़े लोग या हस्ती।या फियर Celebrity होते हैं। वह कोई भी फंक्शन में ज्यादा देर तक नहीं रुकते। वे 10-15 मिनट बाद चले जाते हैं
जबकि उन्हें कोई काम भी नहीं होता और ना ही कोई मीटिंग होती है। फिर अभी वे चले जाते हैं तो इसका कारण है कि वह ज्यादातर देर Available रहना नहीं चाहते।अगर आप जितना ज्यादा Available रहोगे तो लोग आपको उतना ही बिना काम का इंसान समझकर आपका सिर्फ इस्तेमाल करेंगे। और कुछ नहीं तो इन सब बातों का अक्सर ध्यान जरूर रखें ताकि आपको कोई Ignore ना कर सके।
ऐसी और भी जीवन से जुड़ी जानकारी आपको इस SELFSHAYARI.COM पर मिल जाएगी |