दिल की बातें: प्रपोज डे पर बेहतरीन शायरी, जो बनाएगी आपके प्यार को और भी Romantic.
तो चलिये आज हम आपके लिए Propose Day के इस शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन Propose Day Shayari Status शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने प्यार के सामने बोल सकते है और प्यार का इजहार करके अपने प्यार को एक नई दिशा दे सकते है
अगर आप सच्चा प्यार करते है तो आपका प्यार एक दिन जरुर कबूल होता है और जो सच्चे प्यार करते है वे इन्तजार भी करते है और उन्हें विश्वास भी होता है की उनका प्यार एक दिन खुद प्यार का इजहार करेगा, तो ऐसे में Propose Day भी उन सभी प्रेमी प्रेमिकाओ के लिए ढेर सारी खुशिया लाता है जो प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करना चाहते है उनके लिए Propose Day शुभ दिन हो सकता है
You will love reading heart touching Hindi poetry here. I hope you like this Hindi Propose Day Shayari Collection. You can use this poetry to wish your friend, lover or lover on Propose Day. We have posted all shero shayari in hindi, especially for shayari lovers. You can share these Hindi Shayari on WhatsApp status or Facebook etc.
You can wish your lover by sending these top and best Propose Day poetry, quotes, messages and Shayari.
तो चलिये आज हम आपके लिए Propose Day के इस शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन Propose Day Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने प्यार के सामने बोल सकते है और प्यार का इजहार करके अपने प्यार की एक नई शुरुआत कर सकते हैं|
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!
Happy Propose Day 💐
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
Happy Propose Day
Propose Day के बहाने ये कह रहे हैं,
सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
मैं इक झील हूं, तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना।
मोहब्बत❤️ है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहां को बता दूं
तू करदे हां एक बार🌹
तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं
Happy Propose Day
सबसे प्यारी सबसे हसीन है
आज propose Day पर बोल रहा हूं
मेरी जान, तुम मेरी जिंदगी 🌍हो
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
हाल-ए-दिल बयां ✨करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
Happy propose Day ❤️