भगवान के लिए सबसे बड़ा उपहार वह है जो आपका सच्चा सबसे अच्छा दोस्त है। इस पोस्ट में मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त शायरी अंग्रेज़ी और हिंदी में 2 पंक्ति में साझा करूंगा, भगवान ने हमें अब तक का सबसे अच्छा उपहार एक सबसे अच्छा दोस्त दिया है।
और उन दोस्तों के लिए, यदि आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं, आप इस दोस्ती शायरी को भेजकर अपने प्रिय मित्र के प्रति अपना विश्वास, सम्मान और प्यार व्यक्त कर सकते हैं।
The greatest gift from God is someone who is your true best friend. In this post I will share my best friend shayari in english and hindi in 2 line, God has given us the best gift ever a best friend.
And for those friends, if you are expressing your feelings with your best friend, you can express your trust, respect and love towards your dear friend by sending this friendship shayari.
दोस्त बेशक एक हो
दोस्त बेशक एक हो,
लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी को समझे !
ज़िन्दगी के हर राह पर
मंजिल मिले या न मिले!
पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते है!
ये प्यार की कमी नहीं,
बल्कि दोस्ती की कमी है
जो शादियों को दुखदायी बनाती है।
याद करते हैं हम यारों की दोस्ती
यादों से दिल भर आता है
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है!
बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है.
अपनी तो यही पहेचान है,
हँसता चेहरा,
शराबी आँखे,
नवाबी शान,
और दोस्तो के लिऐ जान !
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले !
दोस्त पर जान देना इतना मुश्किल नहीं जितना मुश्किल है,
ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
दोस्ती
ज़िंदगी की गुलामी में
जीने की थोड़ी आजादी देती है!
लोग प्यार में पागल है
और हम दोस्ती में…!
अंत में हम अपने दुश्मनों की कही बातें नहीं
बल्कि दोस्तों का मौन याद रखेंगे।
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ
जैसे के तुम मेरे दोस्त !
जलते है मेरे दुश्मन मुझसे क्यूंकि मेरे दोस्त
मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !
हम समय और हालात के साथ
शोक बदलते है
लेकिन दोस्त नहीं!
एक सच्चा दोस्त
एक सच्चा दोस्त
कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों!
इस दुनिया का एक ही नियम है,
प्यार साथ दे ना दे,
पर यार जरूर साथ देते हैं।
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए हम कहते हैं
कि दोस्ती इतनी करो कि
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए !
“दोस्त” साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है !
छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ||
जिसकी शाम अच्छी
उसकी रात अच्छी
जिसके दोस्त अच्छे
उसकी ज़िंदगी अच्छी ।
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है !
“दोस्त तो” बहुत मिलेंगे जिंदगी में,
मगर तेरी तो बात ही कुछ और है.
मुझ पर दोस्तों का प्यार
यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़
मुझे कर्जदार रहने दो
वो अच्छा है तो अच्छा है,
वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में,
यारों के ऐब नहीं देखे जाते ।
साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है!
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर
सारा गणित ही बिगाड़ दिया।