दोस्तों आप सब जानते ही आज के समय में हर किसी के जीवन में परेशानी चल रही है, हर कोई Success पाना चाहता है लेकिन सफलता आसानी से नहीं मिलती है उसके लिए दिन – रात मेहनत करना पड़ता है। कभी कभी हमलोग परिसान हो जाते है उसी परेशानी को दूर करने के लिए आज के इस Motivational Shayari लायें है।जो आपके अंदर जुनून भर देगी और आपको अंदर से Motivate करेगा।
इस पोस्ट में आज आप पढ़ेंगे – दीवानापनप मोटिवेशनल शायरी |खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | जुनून मोटिवेशनल शायरी Best Motivational Shayari | Motivational For Life | Powerful Motivational | Running Motivational | Best Self Motivational | Motivation For Success
| Morning Motivation | Motivational Quotes | Motivation Status | Inspirational Shayari | Sigma Rule Motivational | Study Motivation | Upsc Motivation | आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा को भर देंगी और आपको सफलता के लिए प्रेरित करेगा।🥇
Read also This Article best motivation
जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
मत खुद को रोक,
सही रास्ते चल,
मंज़िल ख़ुद-ब-ख़ुद
नजर आयेगी,
तू कोशिश तो कर ।

जितना ज्यादा अभ्यास करोगे

जब लोग तुम्हारे खिलाफ सोचने लगे समझ लेना कि
तरक्की कर रहे हो तुम

सफलता कदम तब चूमती है जब पाँव जमीन पर होते हैं।

सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है

अपनी नज़र हमेशा उस चीज़ पर रखो
जिसे तुम पाना चाहते हो
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो

जीवन में सबसे अच्छी चीजें
धैर्य के साथ आती हैं

उम्र थका नहीं सकती
ठोकरें गिरा नहीं सकती
अगर जिद हो जीतने की तो
हार भी हरा नहीं सकती
जितना देख सकते हो, उतना बड़ा सपना देखो
जितना सोच सकते हो, उतना अच्छा सोचो
जितनी अच्छी आदतों को अपना सकते हो,
अपनाओ जितना डट कर मेहनत कर सकते हो,
उतनी मेहनत किया करा.
फिर एक दिन उतनी ही बड़ी कामयाबी मिलेगी,
जितनी आपने सोच रखी हैं।

हमेशा वहां खड़े रहने का दम रखो
जहा से दुनिया 🌍पीछे मुड़ जाती है..!

जो रोज़-रोज़ जीतता है
उसका नाम सिर्फ अखबार में आता है
और जो बहुत बार फेल होकर जीतता है
उसका नाम इतिहास में दर्ज होता है
आप परेशान मत होइए पापा !

आप परेशान मत होइए पापा!
रिश्तेदारों के ताने वक्त आने पर लौटाएंगे
सफलता मिलने पर सबसे पहले मिठाई उन्हें ही खिलाएंगे
“फिर से शुरू कर रहा हू जिन्दगी🌍,
इस बार दुसरों से ज्यादा खुद का ख्याल 💯रखूगा.!!
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
बस तू हार मत मान, तू हार मत मान….
वक्त

!! वक्त !!
दे दिया करो,अपने लोगों को वक्त⏳, किसी और ने वक्त, दिया तो यकीन मानो, पराए🥺 कर दिए जाओगे!!

मन में हमेशा जीत की आस होनी चाहिए
नसीब बदले या ना बदले
वक्त जरूर बदलता है
ये वक्त भी गुजर जायेगा,
तूफ़ानी रात के बाद;
एक नया सवेरा आयेगा |
एकांत
!! एकांत !!
अंत ही आरंभ है, वासना ही मोह है, इच्छा ही लालच है, समझ ही ज्ञान है अपेक्षाएं दुख है, एकांत ही सुख है।।
ये बुरा वक्त ही तो हैं,
वो भी गुजर जायेगा,
तूफ़ानी रात के बात;
एक नया सवेरा आयेगा,
एक नया सवेरा आयेगा…..!
मैं लड़कियों के पीछे नहीं भागता, पैसों 💸के पीछे भागता हूँ क्योंकि लड़कियों का क्या है? इनके दिल ❤️ में चोर होता है, इनके दिल में कोई और और बाहों 😢 में कोई और होता है

आपकी Iife🌍आपके हाथ में है की आपको आगे बढ़ाना 💯है या जहां है वहीं तक सीमित रहना है.
तब तक तू खुद पे काम कर,
बना खुद को मजबूत,
बुरा समय ही चल रहा हैं,
क्यूँ हो रहा हैं मजबूर?
Applebee’s happy hour offers a fantastic way to unwind and enjoy affordable bites and drinks. With many locations, it’s the go-to spot for friends looking to gather without breaking the bank. This guide highlights what to expect, how to make the most of your visit, and why Applebee’s stands out in casual dining.
quis molestiae asperiores molestiae quae quis. ut quibusdam quo dolor esse est non officiis pariatur sed fugit nostrum quia ut qui.
जब तक आपका फैसला नहीं बदल जाता …… ❤
तब तक जिंदगी नहीं बदलती…. ✨🖤
Motivational shayari
Motivational photo