Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

Navratri Status & selfshayari
68 / 100 SEO Score

सितम्बर-अक्टूबर आते ही पूरे देशभर में नवरात्री की धूम शुरू हो जाती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा श्रद्धा भाव के साथ की जाती है. मंदिरों व झांकियों में माँ के भक्तों की भीड़ लगी होती है. नवरात्रि के इस पावन त्यौहार पर हम लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मातारानी के संदेश, Image और Quotes  Navratri Shayari In Hindi भेजकर शुभकामनाएँ भेजते हैं. इस पर्व को खास बनाने के लिए हम लाये है ढेर सारे Navratri Quotes, Status, और Shayari हिंदी में.

चूँकि हम जानते है नवरात्री ने पुरे नौं दिनों तक माहौल बना रहता है और इन नौं दिनों तक भक्ति में लोग डूबे रहते है और इस भक्तिमय वातावरण में हम अपने विचार और शब्द WhatsApp Status और Instagram Story पर शेयर करते है इसलिए हम आपके लिए लाये है बेहतरीन Navratri 2024 Status in Hindi, और जिन्हें आप कहीं भी शेयर कर सकते है .

Setting up an account on Ghthanks is simple. First, visit the website. Click on the “Sign Up” button. Enter your email and create a password. Follow the prompts to complete the registration. Once done, you can log in.

After logging in, you will see your dashboard. This is your main control panel. From here, you can manage your account. You can also access all features and settings.

इस साल शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 October, 2024 – Sat, गुरुवार को शुरू हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है –

  • मां का प्रथम रूप : शैलपुत्री
  • मां का दूसरा रूप : देवी ब्रह्मचारिणी
  • मां का तीसरा रूप: मां चंद्रघंटा
  • देवी का चौथा रूप : माता कूष्मांडा
  • देवी का पांचवां रूप : माता स्कंदमाता
  • देवी का छठा रूप : मां कात्यायनी
  • देवी का सांतवां रूप: मां कालरात्रि
  • देवी का आठवां रूप: मां महागौरी

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :(1) बल बुद्धि (2) ऐश्वर्या (3) सुख (4) स्वास्थ्य (5) शान्ति (6) यश (7) निरभीखता (8) सम्पन्नता (9) प्रदान करें | नवरात्रि की ढेर सारी बधाई आप सभी को . Happy Navratri to all of you

Famous Hindi Shayari of Navratri 

Navratri Status selfshayari 3 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा, जय शेरों वाली माँ – नवरात्री की शुभकामनायें


शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है.. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी


जगत पालनहार है माँ ..मुक्ति का धाम है माँ .. हमारी भक्ति का आधार है माँ … सबकी रक्षा की अवतार है माँ… शुभ नवरात्रि


लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला


माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय मातादी…


जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ”


मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है


ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ


देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।


कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार, सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें करें स्वीकार – Happy Navratri


मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का, किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी, उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे…


हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…


माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है । जय मतादी… हेप्पी नवरात्री

Navratri Status selfshayari 1 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

नवरात्रि की शुभकामनाएं

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि


माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
शुभ नवरात्रि


दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं.
हैप्पी नवरात्रि

Navratri Status selfshayari 2 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

Best Hindi Status of Navratri 

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार


सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि


शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं
जय माता दी


शान है माँ की बड़ी निराली.
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है!!!

हैप्पी नवरात्री!


देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये.
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें


सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें |


लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।


जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!


पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
जय माता दी

Navratri Status selfshayari 4 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

 

देवी दुर्गा के 6 शक्तिशाली मंत्र

  1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्र काली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते..!!

  2. सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्ये सुतान्विताः मनुष्यो गत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः..!!

  3. सर्व स्वरूपे सर्वेशे सर्व शक्ती समन्वित भयेभ्ये स्त्रहिनी देवी दुर्गे देवी नमोस्तुते..!!

  4. देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखं रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषों जेहि..!!

  5. रोग शेष पछारीि तुकामान सकलान भिष्ठान त्वमाश्रितानां न विपत्रराणां त्वमाश्रित ह्यश्रिता प्रगन्तीहि..!!

  6. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्यये त्रयाम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते..!!

Navratri image Download

Navratri Status selfshayari 5 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

Navratri Status selfshayari 6 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

Navratri Status selfshayari 7 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

Navratri Status selfshayari 8 Navratri की शुभकामनाएं shayari in hindi 2024 | Best Navratri Status & Shayari, SMS

SelfShayari

Leave a Comment