आज में आपके लिए बहुत ही बेहतरीन इमोशनल शायरी लेके आया हु, आप इनको अपने Instagram , Facebook , WhatsApp और कहीं अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है । है दोस्तों जीवन में सुख दुःख तो चलती परम्परा है, जब हम जीवन में किसी बड़े दुख के दौर से गुजर रहे होते हैं। तो हम बहुत टूट से जाते हैं हम खुद को अकेला महसूस करते हैं, हमारा मन शांत सा हो जाता है
शायरी किसी के विचारों और भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है। उनमें दिल को छूने और उन्हें प्राप्त करने वाले व्यक्ति पर गहरा प्रभाव डालने की क्षमता होती है। यदि आप भावुक शायरी खोज रहे हैं,तो हमारी वेबसाइट selfshayari.com पर अच्छे बेस्ट Emotional Shayari, Dooriyan Shayari कलेक्शन मौजूद है ।
दोस्तो अपने दर्द को कम करने के लिए यह शायरियां आपको अच्छा महसूस कराएगी हम तहे दिल से गुजारिश करते है कि आप एक बार इन शायरी को जरूर पढ़िए।
इमोशनल शायरी
“धीरे-धीरे समझ आ रहा है की, !!..जिंदगी🌍 वैसे कभी नहीं हो सकती जैसा हम😔 सोचते हैं.!!
खुद की तलाश अब मुमकिन कहाँ
तुम मुझे मुझसे कोसों दूर ले गए
कमाल की होती है एकतरफा 💞मोहब्बत, एक को फ़क्र होती है दूसरे को ख़बर 😔तक नहीं.!
महबूब हार कर हंसने वाले फिर
क्या खोने पर रोते होंगे
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर और मुझे खामोशी पसंद है…!
दुख जब अंदर से मारने लग जाता है,
तब चेहरे पर दिखना बंद हो जाता है !!
उसके साथ जो सुकून 🙂मिलता है. मेरे लिए बस वो ही मायने रखता है उससे मेरा क्या 🤝रिश्ता है, कोई रिश्ता है भी या नहीं वो मायने नहीं रखता.
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक़्त का सफ़र,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
मेरी रूह पूछती है मुझसे अक्सर,
जी भर गया हो तो चले अपने घर !!
काश सड़को की तरह ज़िन्दगी के रास्तों पर भी लिखा होता…
” आगे खतरनाक मोड़ हैं
जरा संभाल कर “
दूरियां शायरी
दूरियाँ जब बढ़ी तो,गलतफहमियां भी बढ़ गयी,फिर तुमने वो भी सुना,जो मैंने कहा ही नही “
ये दूरियाँ तो मिटा दूँमैं एक पल में मगर,कभी कदम नहीं चलतेकभी रास्ते नहीं मिलते।
बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है,सब के लिए वक्त है उसके पास,बस मुझसे ही दूरियां बनाता है।
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ,जब मैं उसके सामने से गुजरी,और उसे मेरी मौजूदगी काएहसास तक ना हुआ।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,मीलों की दूरियां है और,धड़कन कितना करीब है
हमारे बीच जो ये दूरियां आयी है,कही न कही इन फासलों केपिछे सारे फैसले तुम्हारे ही तो है
ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां,काशकभी जो सुन लेते तुम मेरी ये खामोशियां
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते।
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं।
उसकी उदासी तड़पती है बहुत, मजबूरियों के आगे घुटने टेके हैं हमने, कुछ दूरियां किस्मत में होती हैं, वर्ना लाखों सपने बुने है हमने………..!!
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में ,दिल-ए-मुस्कुराहट के लिएतेरी याद ही काफी है।
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं !
बोहोत खुश नसीब हूँ मै क्यूंकि,तेरे सबसे ज़्यादा क़रीब हु मै।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है
कभी कभी रिश्तों में दूरियांभी जरूरी होती है,अक्सर ज्यादा पास रहने सेरिश्ते बोझ लगने लगते है।
सबूतो की ज़रूरत पड़ रही है,यानी रिश्तों मे दूरी बढ़ रही है
पास रहने से भी कम नहीं होता,फासला जो दिलों में होता है !
कौन कहता है कि दूरियाँ,मिलों में नापी जाती हैं,कभी खुद से मिलने में भी उम्र गुजर जाती है !
गलतफहमी से दूरियां बढ़ गई हैं वरना,फितरत का बुरा तू भी नहीं और मैं भी नहीं !
दरियों का गम नहीं,अगर फासले दिल में न हो,नजदीकियां बेकार है,अगर जगह दिल में ना हो !
वो मेरा है तो वो मुझसे दूर क्यों है,दूर रहकर जीने को हम मजबूर क्यों हैं,गुनाह हम दोनो ने किया था एक जैसा,तो मेरा कसूर क्यों है और वो बे कसूर क्यों है
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन, तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।
तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में, ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिएहम तो बादल है कहीं और बरस जायेंगे !
चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो, दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे देखना लौटकर वापस चले आओगे।
कितना अजीब है ये फासला ज़िन्दगी का, दूरियाँ बताती हैं नजदीकियों की कीमत।
दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो, पास रहकर कोई रिस्ता खास नहीं होता, तुम मेरे दिल के इतने हो पास के, मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता………..!
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने, ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।
दूरी ऐसी है कि मिटती ही नहीं है, मैं तेरे पास भी आऊँ तो कहाँ तक आऊँ।
उम्र तो नहीं थी हमारी इश्क़ करने की दूरियों से डर लगता था, एक चहेरा देखा और इश्क़ कर बैठे दूरियों तो एक बहाना था……!!
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास न होता, तू दूर रह कर भी, मेरे पास नहीं होता, इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है, एक पल भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता…………!!